VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 : राजस्थान राज्य के कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए एक और सुनहरा मोका आया है, अब आप अपने पसंद के प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश पा सकते है राजस्थान से सम्बंधित इसी प्रकार की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी का Shiksha Vibhag के इस मंच पर ह्रदय की गहराई से स्वागत है राज्य में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रों के लिए शेक्षिक विकास हेतु तीन अलग अलग विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में सत्र 2024-25 के लिए निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गये है

योजनाविशेष प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना 2024
विभागमाध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, राजस्थान
आवेदन प्रारम्भ15 जुलाई 2024
लाभार्थीकक्षा 6 के विद्यार्थी
राज्यराजस्थान
आवेदनऑनलाइन
Official Website ShalaDarpan Beneficiary Scheme Portal, Rajasthan (rajshaladarpan.nic.in)

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 पात्रता

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 के लिए विभाग द्वारा कुछ पात्रता का निर्धारण किया गया है, इच्छुक विद्यार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित की गयी पात्रता को पूर्ण करना आवश्यक है, बिना पात्रता के आप योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते, VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 के लिए पात्रता निम्न प्रकार है:-

  1. छात्र/छात्रा को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है
  2. छात्र/छात्रा को उक्त तीनों योजनाओं से सम्बंधित किसी वर्ग का होना आवश्यक है
  3. छात्र/छात्रा को कक्षा 5 उत्तिरण होना आवश्यक है
  4. छात्र/छात्रा के माता-पिता आयकर दाता नही होना चाहिए
  5. इन योजनाओं के तहत किसी एक माता-पिता की केवल दो संतान की लाभ प्राप्त कर सकती है

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024सत्र 2024-25 हेतु उपलब्ध रिक्त पद

राजस्थान राज्य में कक्षा 6 के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश के लिए तीन अलग अलग योजनाए लायी गयी है, जिनके माध्यम से उनको प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा

  1. शिक्षा विभागीय योजना
वर्गछात्र पदछात्रा पदTotal
अनुसूचित जाति172114286
अनुसूचित जनजाति12886214
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग योजना (TAD)
वर्गछात्र पदछात्रा पद
अनुसूचित जनजाति गैर उपयोजना क्षेत्र (3 जिलों का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं 5 जिलों का आंशिक क्षेत्र कुल 8 जिले)170130
  • देवनारायण समूह योजना
वर्गछात्र पदछात्रा पदTotal
अति पिछड़ा वर्ग –M.B.C300200500

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024प्रवेश पूर्व परीक्षा

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 का लाभ पारपत करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है, इस परीक्षा सम्बंधित सभी जानकारी आपको निचे प्रदान की गयी है

  1. प्रवेश पूर्व परीक्षा में प्रश्नों का स्तर कक्षा 5 के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा
  2. प्रशन पत्र 100 अंकों का होगा
  3. इस प्रशन पत्र में हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व इंगिलश सभी विषयों के 20 -20 प्रश्न होंगे
  4. इस प्रशन पत्र को 2 घंटे में पूर्ण करना होगा
  5. यह OMR आधरित परीक्षा होगी
  6. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2024 को रविवार को किया जायेगा

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 – Important Dates

Application Start15 July 2024
Last Date29 July 2024
Correction Date30th and 31th august 2024
Admit Card13 August 2024
Exam Date18 August 2024

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024आवेदन शुल्क

इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है, यह आवेदन उनके लिए बिल्कुल निशुल्क रखा गया है परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नही देना है

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024दस्तावेज

  1. T.C
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. सिग्नेचर

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024चयन प्रक्रिया

छात्र/छात्रा को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश प्राप्त करने के लिए एक चयन प्रक्रिया रखी गयी है जिसके तहत इस चयन प्रक्रिया में लिखीत परीक्षा आयोजन किया जा रहा है मेरिट के आधार पर अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश राज्य के चयनित निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में ही दिया जायेगा

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024प्रवेश पत्र

छात्र/छात्रा को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश प्राप्त करने के लिए लिखीत परीक्षा आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रवेश पत्र विभाग द्वारा 13 अगस्त 2024 को विभाग की अधिकारिक website पर अपलोड कर दिए जायेंगे

अधिकारिक वेबसाइट – ShalaDarpan Beneficiary Scheme Portal, Rajasthan (rajshaladarpan.nic.in)

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024ऑनलाइन आवेदन

  1. सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल website पर जाना है
  2. ऑफिसियल website – ShalaDarpan Beneficiary Scheme Portal, Rajasthan (rajshaladarpan.nic.in)
  3. ऑफिसियल website के होम पेज पर आपको VPMS Apply के option पर क्लिक करना है
  4. अब आपको Govt. school या प्राइवेट स्कूल या अन्य का option दिखाई देगा जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार विद्यालय का चयन कर सकते है
  5. जिसके पश्चात आपको Student nic id दर्ज करनी है
  6. जिसके पश्चात् आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा
  7. अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना तथा सबमिट के option पर क्लिक करना है
  8. अब आपको अपने फॉर्म का प्रिंट निकलवा लेना है

VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME 2024 Important links

Apply Online ShalaDarpan Beneficiary Scheme Portal, Rajasthan (rajshaladarpan.nic.in)
Official Notification Click Here
Official website  Click Here
Shiksha Vibhag www.shikshavibhag.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top