Vidhya Sambal Yojana 2024 विद्या संबल योजना 2024

Vidhya Sambal Yojana 2024 विद्या संबल योजना 2024 : नमस्कार दोस्तों, शिक्षा विभाग के इस मंच पर आपका ह्रदय की गहराई से स्वागत है, राजस्थान सरकार द्वारा समय समय बेरोजगार युवाओं के लिए अलग अलग योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता है इसी दिशा में आगे बढ़ते हुई राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना का भी शुभारभ किया गया था जो बेरोजगार युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है अगर आप भी विद्या संबल योजना 2024 से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है आप इस आर्टिकल को पढकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है यहाँ आपको विद्या संबल योजना 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की गयी है

Vidhya Sambal Yojana 2024 – Overview

योजनाविद्या संबल योजना 2024
योजना का प्रकारGuest Faculty
आवेदन प्रारम्भComing Soon
कार्यस्थलराजस्थान
उद्देश्यविद्यालयों में शिक्षको की नियुक्ति
योजना के लाभार्थीराजस्थान के निवासी
साल2024
आवेदन का माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन

What is Vidhya Sambal Yojana 

विद्या संबल योजना 2024, राजस्थान सरकार द्वारा लायी गई एक योजना है जिसके माध्यम से राजस्थान सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना चाहती है ताकि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव न हो, इसके साथ ही सरकार राजस्थान के लाखो बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का प्रयास भी कर रही है यह एक गेस्ट फैकल्टी योजना है जिसकी अवधि 1 वर्ष के लिए होती है तथा यह योजना लगभग प्रतिवर्ष निकली जाती है इस योजना का संचालन विद्यालय व महाविद्यालय दोनों स्तर पर किया जाता है

विद्या संबल योजना के उद्देश्य

विद्या संबल योजना का शुभारम्भ राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के विद्यार्थियों तथा लाखो बेरोजगार युवाओं को लाभ देने के लिए किया गया था जिसका संचालन प्रतिवर्ष किया जाता है इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है :-

  1. विद्या संबल योजना का उद्देश्य राजस्थान के लाखो बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान हो सके
  2. इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है ताकि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव न हो
  3. इस योजना के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों में भी शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाता है
  4. यह एक गेस्ट फैकल्टी योजना जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष नये शिक्षकों का आगमन होता है जिससे विद्यार्थियों को नये अनुभव व नई सोच व वर्तमान शिक्षा का लाभ प्राप्त होता है
  5. इस योजना का मुख उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है

Vidhya Sambal Yojana 2024 – पद

Vidhya Sambal Yojana 2024 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति निम्न पदों पर की जाएगी

  1. वरिष्ठ अध्यापक
  2. व्याख्यता
  3. अध्यापक
  4. लेवल प्रथम
  5. लेवल द्वितीय
  6. प्रयोगशाला सहायक
  7. शारीरिक शिक्षक

Vidhya Sambal Yojana 2024 – पात्रता

राजस्थान सरकार या अन्य किसी भी राज्य में जब भी कोई नयी योजना या भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है तो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा उस योजना के अनुसार इसकी कुछ पात्रता का निर्धारण किया जाता है ताकि सही अभ्यर्थी को मोका मिल सके विद्या संबल योजना 2024 के लिए आपके पास कुछ पत्रताओं का होना आवश्यक है :-

  1. विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है
  2. इस योजना के लिए शेक्षणिक योग्यता भी आवश्यक है
  3. इस योजना के अभ्यर्थी के पास बी.एड की डिग्री या अन्य पद के लिए योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए
  4. इस योजना का लाभ राजस्थान के पुरुष या महिला जो 21 वर्ष से लेकर 65 तक कोई भी ले सकता है

Vidhya Sambal Yojana 2024 – आयु सीमा

विद्या संबल योजना 2024 के लिए हर योजना की तरह एक निश्चित आयु सीमा के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है ताकि सही व अनुभवी अभ्यर्थी को मोका मिल सके, इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वरा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष की आयु का निर्धारण किया गया है, इसके साथ ही आप आरक्षित वर्ग की जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ सकते है

Vidhya Sambal Yojana 2024 – Important Dates

आवेदन प्रारम्भ Coming Soon
अंतिम तिथि  Coming Soon
मेरिट सूचि  Coming Soon
दस्तावेज सत्यापन  Coming Soon
Official Notification  Coming Soon

Vidhya Sambal Yojana 2024 – दस्तावेज

विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के पास राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के लिए निर्धारित दस्तावेजों का होना आवश्यक है, बिना दस्तावेजों के आप इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते हैं विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है :-

  1. राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. शेक्षणिक प्रमाण पत्र (जिस पद के लिए आवेदन हो)
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो व मोबाइल नंबर
  5. भूमि प्रमाण पत्र (यदि भूमि आपके नाम हो तो)
  6. शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

Vidhya Sambal Yojana 2024 – चयन प्रक्रिया

विद्या संबल योजना 2024 के लिए राजस्थान सरकार द्वरा किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजन नही किया गया है, राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को केवल मेरिट व दस्तावेज सत्यापन तक ही सीमित रखा गया है ताकि इसमें ज्यादा समय न लगे और शिक्षकों की नियुक्ति समय पर की जा सकते ताकि नये सत्र के साथ शिक्षक विद्यार्थियों की कक्षा प्रारम्भ कर सके Vidhya Sambal Yojana 2024 मेरिट सूचि के लिए 75% शेक्षिक अंको तथा 25% शेक्षिक प्राप्तांको को शामिल किया जायेगा

Vidhya Sambal Yojana 2024 – आवेदन केसे करे

विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको ध्यानपूर्वक निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है

  1. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है
  2. अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारी जेसे आपका नाम, पिता का नाम, शेक्षणिक योग्यता, आपका पता आदि को ध्यानपूर्वक भरना है
  3. इसके पश्चात आपकों नोटिफिकेशन में बताये गये सभी दस्तावेजों को इस आवेदन फॉर्म के साथ सलंगन करना है तथा सभी दस्तावेजों को सेल्फअटेस्ट करना है
  4. आवेदन फॉर्म सम्पूर्ण होने के पश्चात इसे आपको निर्धारित पते पर जमा कराना है

विद्या संबल योजना 2024 – मासिक वेतन

स्कुल शिक्षकों के लिए मासिक वेतन

विद्या संबल योजना 2024 के तहत राजस्थान सरकार द्वारा अलग अलग योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के अलग अलग मानदेय रखा गया है जिसके तहत न्यूनतम 21,000 रूपये तथा अधिकतम 30,000 रूपये का निर्धारण किया गया है 

गेस्ट फैकल्टीप्रति घंटे रुपयेवेतन अधिकतम
कक्षा 1 से 8 (Third Grade)300 रुपये/21,000
कक्षा 9 से 10 (Second Grade)350 रुपये/25,000
कक्षा 11 से 12 (First Grade)400 रुपये/30,000
अनुदेशक300 रुपये/21,000
प्रयोगशाला सहायक300 रुपये/21,000

विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए मासिक वेतन

गेस्ट फैकल्टीप्रति घंटेअधिकतम वेतन
सहायक आचार्य800 रूपये प्रति घंटे45,000
सह आचार्य1000 रूपये प्रति घंटे52,000
आचार्य1200 रूपये प्रति घंटे60,000

Vidhya Sambal Yojana 2024 – Important Links

Apply 
Official Notification 
Official Website 
Shikha Vibhag 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top